Sonu Sood Ganpati Aarti Full Video,Media के साथ मिलकर किया Celebration | Boldsky *Entertainment

2022-09-01 254

कोरोना काल में ज़रूरतमंदों की मदद कर मसीहा और विघ्नहर्ता कहलाए जानेवाले सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर पिछले 20 साल से भी अधिक समय से लगातार विघ्नहर्ता विराजमान हो रहे हैं. सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से मुम्बई (Mumbai) में एक नये शख्स होने के नाते गणेशोत्सव की दिव्यता और भव्यता उन्हें बेहद प्रभावित किया करती थी.सोनू ने बताया कि कैसे बप्पा हमेशा से उन्हें प्रेरित और उनका मार्गदर्शन करते रहे हैं. सोनू सूद ने कहा कि दरअसल उनके द्वारा किये गये नेक कार्यों का श्रेय गणपति बप्पा को दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने महज़ वही किया जो बप्पा ने उनसे करवाया.

By helping the needy in the Corona era, the troublemakers have been sitting continuously for more than 20 years at the house of Sonu Sood, who is called the Messiah and Vighnaharta. Sonu Sood told in a special conversation with ABP News how being a new person in Mumbai, the divinity and grandeur of Ganeshotsav used to impress him immensely.

#Sonusoodganeshchaturthicelebration #Sonusoodganpatiaarti